रिमोट से चलेंगे कुत्ते

चीन की राजधानी बीजिंग में पुलिस अपराधियों को चकमा देकर पकड़ने की कोशिश में है। इसके लिए पुलिस दूर से ही अपने कुत्तों को निर्देश देने के लिए अल्ट्रासोनिक रिमोट नियंत्रण विधि का इस्तेमाल कर रही है। सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने खबर दी है कि कुत्ते इन अल्ट्रासोनिक तरंगों को सुनने में सक्षम हैं क्योंकि उनके सुनने की क्षमता अच्छी होती है। नगर पुलिस के उप कप्तान लियू शीओशीओ ने बताया कि हम चाहते हैं कि संदिग्ध अपराधियों को शक हुए बिना खामोशी से दूर से ही पुलिस के कुत्तों को निर्देशित करें। खासतौर पर कुछ विशिष्ट कार्यों के दौरान। पुलिस ने कुत्तों पर इस्तेमाल किए जा रहे अल्ट्रासोनिक रिमोट नियंत्रित विधि के लिए पेटेंट के लिए आवेदन किया है। बता दें ऐसी तकनीक के विकसित होने से खूफिया तंत्रों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा।