रिया चौहान ने क्वालीफाई किया जेईई एडवांस

By: Jun 16th, 2019 12:10 am

नाहन—जेईई एडवांस में शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन की छात्रा रिया चौहान ने क्वालीफाई कर संस्थान का नाम रोशन किया है। पूर्व सैनिक एवं वर्तमान में पटवारी पद पर तैनात जय प्रकाश चौहान और मनीषा चौहान की प्रतिभावान पुत्री रिया चौहान ने जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा क्रेक कर इस सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य एसवीएन कुंदन ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। रिया चौहान का अकादमिक आरंभ से ही मेहनतपूर्ण रहा है।  वहीं प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने बताया कि रिया ने दसवीं कक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर अपना परचम लहराया था, जबकि जमा दो के परीक्षा-परिणामों मंे भी 95.2 प्रतिशत अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि रिया चौहान की खासियत यह रही है कि छात्रा ने कोई भी एक्स्ट्रा कोचिंग आदि नहीं लिया तथा विद्यालय द्वारा दी जा रही बोर्ड की परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग से ही सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि विद्यालय की कोशिश रही है कि ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को उचित प्लेटफार्म मार्गदर्शन कर सफलता की ओर बढ़ाया जाए। इसके अलावा नीट परीक्षा में भी विद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App