रिवालसर झील को प्रदूषण से बचाओ

रिवालसर । रिवालसर झील बचाओ अभियान के तहत पवित्र तीन धर्मों की स्थली स्थित ऐतिहासिक रिवालसर झील परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। क्षेत्र की पर्यावरण प्रेमी संस्था डीएजी एवं नगर पंचायत रिवालसर द्वारा आयोजित संयुक्त अभियान में क्षेत्र के दर्जनों महिला मंडलों की सदस्यों, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्था, तिबेतन समुदाय के लोगों सहित करीब 150 लोगों ने भाग लेते हुए झील परिसर से कांटेदार झाडि़यों, अवांछित घास, पोलिथीन, प्लास्टिक व अन्य प्रकार का कूड़ा-कचरा हटाकर झील परिसर को चकाचक किया। इस मौके पर उपस्थित सभी पर्यावरण प्रेमियों ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रिवालसर झील को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। दिन प्रतिदिन झील में समा रही बाहरी सिल्ट को रोकने के उपाय किए जाए तथा झील में समा चुकी हजारों लाखों टन गाद को निकाले के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। स्थानीय प्रशासन को ट्रायल के तौर पर गाद निकालने को अनुमति प्रदान की जाए। रिवालसर झील के सौंदर्यीकरण व यहां के पर्यटन को विकसित करने के लिए सरकार विशेष बजट का प्रावधान करें। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाभ सिंह, डीएजी  अध्यक्ष अजय शर्मा, निदेशक नरेश शर्मा, सचिव ओम प्रकाश, कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार, यूनिटी स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर दास, वीके सोमा, कोंनछोड़क, यश पाल सहित अन्य गणमान्य लोग इस अभियान में मौजूद रहे।