रिवैल्यूएशन के बाद हिमांशु टॉप टेन में शामिल

नाहन—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजाना की जमा दो की छात्रा हिमांशु ने जमा दो के बोर्ड परिणाम पुनर्मूल्यांकन के बाद अब बोर्ड की टॉप-10 मैरिट में अपनी जगह बना ली है। आर्ट्स विषय मंे सभी पेपर अच्छे होने के बाद टॉप-10 की उम्मीद में हिमांशु के जब अंग्रेजी विषय में कम अंक आए तो उसने रिवैल्यूएशन की ओर रुख किया, जिसके बाद कुल अंक 500 में से 470 हुए जो कि पहले 465 थे, जिसके बाद हिमांशु को बोर्ड की मैरिट लिस्ट में स्थान मिल गया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के जमा दो के नतीजों में पहले स्थान पर आए विद्यार्थी के अंक जहां 482 हैं, वहीं सिरमौर के रजाना वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की होनहार छात्रा हिमांशु पुत्री बलि राम परिचालक एचआरटीसी नाहन डिपो ने भी बोर्ड की टॉप-10 में अपना स्थान बना लिया है। विद्यालय के कार्यकारी प्रिंसीपल इंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमांशु के अंग्रेजी विषय मंे पांच अंक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि यदि स्कूल मंे अंग्रेजी और राजनीतिक विज्ञान के अध्यापक तैनात होते तो बोर्ड के परिणामों मे ओर भी बेहतरीन परिणाम स्कूल के छात्रों के आते। रजाना स्कूल की हिमांशु ने इसके बावजूद भी राजनीतिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक, हिस्ट्री मंे 100 में से 99, जबकि व्यावसायिक विषय रिटेल में भी 100 में से 100 प्राप्त किए हैं।