रुचि के अनुरूप हो बच्चों की प्रतिभा का निखार

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

नाहन—बच्चों को सुसंस्कारित बनाने के साथ-साथ उनकी रुचि के अनुरूप बच्चों की प्रतिभा में निखार करना अनिवार्य है तभी बच्चों का सर्वांगिण विकास सुनिश्चित हो सकता है और बच्चे भी अपने जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे। यह बात उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बुधवार को अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह के उपलक्ष्य पर उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उपायुक्त द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और उनके द्वारा इस मौके पर जिला के विभिन्न स्कूलों के 52 मेधावी बच्चों को भविष्य ज्योति सम्मान के तौर पर मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में बच्चों व अपने आपको अपडेट रखना अनिवार्य है। उन्होंने सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल करने की बच्चों को सलाह दी। उपायुक्त ने बच्चों का आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहें। भविष्य ज्योति सम्मान से सम्मानित बच्चों में प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा-परिणामों में अव्वल रहे मेधावियों में करियर अकादमी स्कूल नाहन की वैशाली शर्मा, दीपांशु चौधरी व  कार्तिक,  आरवीएन स्कूल ददाहू के वासू अग्रवाल व सुजल ठाकुर, एवीएन स्कूल नाहन की अनन्या शर्मा, रितिका चौहान, नेहा व नितिका कुमारी, एसवीएन राजगढ़ की मृदुल शर्मा, राजकीय कन्या स्कूल नाहन की वनीता सैणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंजोली की कुमारी शालू, डीएवी स्कूल सराहां के संस्कार शर्मा व आकृति, शंकर विद्या निकेतन स्कूल सराहां की मिताली शर्मा व प्रियांशी नेहरू, विद्यापीठ स्कूल पांवटा साहिब के मोहम्मद ईसाम व परविंद्र कौर, डीएवी स्कूल नौहराधार के व्योम चौहान, ऋषिकेश, रावमा पाठशाला की आकांक्षा, टीएफसी स्कूल सतौन की प्रेरणा शर्मा, अरिहंत स्कूल नाहन की जोया व अनन्या को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणामों में अव्वल रहे मेधावियों में एवीएन स्कूल नाहन के मयंक चौहान व अंकित कश्यप, शिशु विद्या निकेतन स्कूल नाहन की कृतिका ठाकुर व रिया चौहान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ की मुस्कान ठाकुर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की सविता देवी, करियर अकादमी नाहन की हरगुन कौर व शिवानी, अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के अनिरूद्ध रावत, रावमा पाठशाला मोगीनंद की ज्योति तिवारी व रितिका, रावमा पाठशाला कालाअंब की ईशा स्याल को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सीबीएसई की दसवीं कक्षा में अव्वल रही जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की अंजलि देवी व शुभांगी पोखरियाल, डीएवी पांवटा साहिब के प्रभात वर्मा व शतभिषा पाल, दि स्कॉलर होम स्कूल के हार्दिक गोयल व प्रभलीन कौर, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा के प्रियांकशु विश्वास, कनुश्रिया सैणी व जससिमर सिंह, गुरुकुल पीबीआईएस की विभूति कंवर, डीएवी स्कूल नाहन के अरशद नेसार व ईप्सा ठाकुर को सम्मान देकर पुरस्कृत किया।सीबीएसई की जमा दो कक्षा के मेधावियों में दि स्कॉलर होम पांवटा साहिब की ऋषिका व हरलीन कौर, डीएवी स्कूल पांवटा साहिब के ऐश्वर्य राजपूत, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा की अक्षिता सिंघल को भी उपायुक्त ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष अनिल जैन और महासचिव सचिन जैन भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App