रेनबो के होनहारों ने चमकाया नाम

इंटरनेशनल स्कूल में जिला जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में जिम्नास्टों ने दिखाई अपनी-अपनी प्रतिभा

नगरोटा बगवां—रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में जिला भर के विभिन्न क्षेत्रों से जिम्नास्टों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन  किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिम्नास्टिक संघ के सचिव रमेश मस्ताना द्वारा किया गया जबकि, जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष डा. छवि कश्यप  व रेनबो वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप भी उपस्थित रहीं। इस प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-8 लड़कों की फ्लोर प्रतियोगिता में  रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के आर्यन ने प्रथम, दक्ष राणा व आरुश ने द्वितीय और रेनबो वर्ल्ड स्कूल के मनीत व तन्मय राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त लड़कियों में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की ऐंजल ने प्रथम, रेनबो वर्ल्ड स्कूल की मीशिका ने द्वितीय व भारगवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 लड़कों में फ्लोर, पैरलर वार, पॉमल हॉर्स, रोमन रिंग, वॉल्ट, हाई वार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के लक्ष्य ने प्रथम, रेनबो वर्ल्ड स्कूल के केशव ने  द्वितीय व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के पारिन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अंडर-10 लड़कों में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के वैदिक कश्यप ने प्रथम, मानव ने द्वितीय व रेनबो वर्ल्ड स्कूल के अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-10 लड़कियां में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की आरोही ने प्रथम, रेनबो वर्ल्ड स्कूल की आयशा ने द्वितीय व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की अनीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 लड़कों की प्रतियोगिता में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के साहिल ने प्रथम, मोहिल ने द्वितीय व रेनबो वर्ल्ड स्कूल के नभ्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-12 लड़कियों में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की सानवी ने प्रथम, रेनबो वर्ल्ड स्कूल की आरची ने द्वितीय व अशिंका तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हिमाचल स्टेट कोच मनमोहन, रेनबो वर्ल्ड स्कूल के हैड कोच प्रकाश पटियाल, खेल विभाग प्रमुख प्रवीण कुमार, अंकुश मेहरा व विकास धीमान उपस्थित थे।