रैहन में बुरी तरह चरमराई सफाई

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

रैहन—उपमंडल फतेहपुर के प्रमुख कस्बा रैहन में सफाई व्यवस्था का सटीक प्लान व नीति न होने से कस्बा में गंदगी बढ़ती जा रही है, जिससे कभी भी यहां बीमारियां फैल सकती है।सरकार ने स्वच्छता को लेकर कई अभियान चलाए है, परंतु लोग अभी भी मन से इन स्वच्छता अभियान से नहीं जुड़े हैं, जिस कारण इस कस्बा में खड्ड किनारे व बाजार की नालियों सहित जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर लगे है और विश्व पर्यावरण दिवस पर यह गंदगी लोगों को स्वच्छता के खोखले दावों का आईना दिखा रही है, परंतु अब प्रशासन की अनदेखी के चलते उस कूड़े-कचरे को खड्ड किनारे सड़क के साथ खुले में फेंका जा रहा है, जिससे वहां गंदगी का अंबार बढ़ता जा रहा है, जिससे कभी भी बीमारियां फैल सकती है।  पहले रैहन में खड्ड किनारे कूड़े-कचरे को एक गड्ढा खोद कर उसे डिस्पोज करने का प्रयास किया था, परंतु अब प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां सूखा व गिला कचरा अलग-अलग गड्ढों में सही तरीके से डिस्पोज करने की बजाय उसे खुले में फेंक जा रहा है, जिससे वहां गंदगी व बदवब की भरमार है। साथ ही गंदगी से फैलने वाली बीमारियां होने का डर भी लोगों में व्याप्त है। इस कचरे को जलाए जाने पर निकलने वाले धुंए से भी वातावरण खराब हो रहा है। यहां बाजार व घरों से निकलने वाला सूखा-गिला व अन्य हानिकारक कचरा शीशा, नुकीली वस्तुएं आदि भी खड्ड किनारे खुले में फेंकी जा रही है। इसके अलावा कस्बा रैहन व आसपास के गांवों के लोग भी अपने घरों का कूड़ा-कचरा इन जगहों पर सड़क किनारे, नालियों में रैहन खड्ड पर बने भराल  व छतर पुल के नीचे फेंक रहे हैं, जिससे पर्यावरण खराब हो रहा है। यह कूड़ा-कचरा व पोलीथिन पानी के बहाव में लोगों के खेतों तक भी पहुंच रहा ह,  जिससे उपजाऊ खेत बंजर हो रहे है। कस्बा रैहन से निकलने वाला बड़ा नाला जिसको लोक निर्माण विभाग व प्रशासन रैहन व कंदोर की खड्ड से नहीं जोड़ सका है, में भी लोग कूड़ा-कचरा, पोलीथिन  व अन्य हानिकारक कचरा फेंकते हैं, जिससे सारा यह खतरनाक कचरा बरसाती पानी के बहाव के साथ लोगों के खेतों में पहुंच रहा है, जिससे खेत बर्बाद हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से कस्बा रैहन के प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े-कचरे की समस्या को दूर करने की मांग की है। इस बारे पंचायत समिति फतेहपुर के बीडीसी अध्यक्ष सुरिंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि प्रशासन को कस्बा रैहन में कूड़े-कचरे को सही ढंग से डिस्पोज करने की व्यवस्था जर्नी चाहिए । साथ ही उन्होंने लोगों से कस्बा रैहन की स्वच्छता को बेहतर बनाने में सहयोग करने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App