रोजगार चाहिए तो आएं शाहपुर

शाहपुर—औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. एसके लखनपाल ने बताया कि जानी-मानी देश की नामी कंपनी टीडीके (हरियाणा) कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को नीम के अंतर्गत तीन साल ट्रेनी के रूप में नौकरी देगी। 14 जून को लिखित परीक्षा होगी और चयनित युवाओं का उसी दिन इंटरव्यू होगा। इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच हो तथा जिन्होंने फिटर, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, टर्नर, वेल्डर इलेक्ट्रिकल एमएमबी ट्रैक्टर मेकेनिक, कोपा, शीट मेटल व्यवसायों में आईटीआई तथा 2014 से 2019 पासआउट तथा अपीयरिंग प्रशिक्षुओं के अलावा दसवीं, जमा दो, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, बीएससी, बीकॉम, बीए, की डिग्रीधारक भी की हो। उन्होंने बताया कि चयनित आईटीआई युवाओं को कंपनी तीन साल नीम के अंतर्गत ट्रेनी के रूप में रखेगी, और उसके बाद हरियाणा सरकार की तर्ज पर उन्हें सालाना इन्क्रीमेंट देगी। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी की तरफ  से सब्सिडाइज कैंटीन, वर्दी, सेफ्टी शूज और सेफ्टी हेल्मेट प्रदान किए जाएंगे। अभ्यर्थी औद्योगिक संस्थान और प्राइवेट संस्थान से पासआउट हुआ होना चाहिए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट संतोष नारायण ने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी  9300 रुपए मासिक सैलेरी और 500 रुपए अटेंडेंस का देगी। कंपनी अभ्यर्थी को साल की अटेंडेंस अच्छी होने पर 20 हजार रुपए बोनस के तहत देगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के चेयरमैन प्रीतम चौधरी ने बताया कि कंपनी मोबाइल की बैटरी तथा पावर बैंक बनाती है। इस दिन युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का बोनोफाइड हिमाचली पंजीकरण, प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।