रोटरी क्लब ने किए 300 से ज्यादा आपरेशन

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

जोगिंद्रनगर।  उपमंडल में परमार्थ का कार्य कर जरूरतमंदों के निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ के लिए लगातार प्रयत्नशील रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर तीन सौ से अधिक मेजर सर्जरी कर प्रदेश के अन्य रोटरी क्लबों में अपनी अलग पहचान बना चुका है। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में आयोजित दो दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में 23 मेजर व दो सामान्य सर्जरी के साथ रोटरी क्लब क्षेत्र में 300 से अधिक सफल सर्जरी वाला पहला क्लब बना है। क्लब की इस शानदार कार्यप्रणाली को लेकर शीर्ष नेतृत्व भी बेहद उत्साहित है और उनकी कार्यप्रणाली को लेकर जल्द ही विशेष सम्मान मिलने की भी उम्मीद जगी है। सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में शुक्रवार और शनिवार को मेजर शल्य चिकित्सा शिविर में मनाली के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. वर्गिस, डा. हरीश, डा. भानू (दिल्ली) , स्थानीय अस्पताल के सर्जन विशेषज्ञ डा. नीरज, स्टाफ नर्स रक्षा, मंजू, सोमलता, नूतन और सिनियर आपरेशन थियेटर प्रभारी डीएस ठाकुर ने अपनी निःशुल्क सेवाएं देकर 23 मेजर व दो सामान्य सर्जरी कर गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को लाभान्वित किया। क्लब के इस शिविर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय ठाकुर, सचिव डा. भागचंद, रोटेरियन राज ठाकुर, डा. अनिल चौहान, राम लाल वालिया, एसके ठाकुर, एनएस बरवाल व डा. एसके ठाकुर आदि भी मरीजों की सेवाओं के लिए मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App