रोपड़ मार्ग पर होगा नई दुकानों का निर्माण

By: Jun 13th, 2019 12:04 am

नालागढ़ –नालागढ़ शहर के वार्ड नंबर-तीन में नए पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए नगर परिषद बीबीएनडीए से सहयोग की मांग करेंगी, ताकि शीघ्र धनराशि उपलब्ध होकर निर्माण कार्य आरंभ हो सके। यह निर्णय नगर परिषद द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में जहां विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई, वहीं विभिन्न प्रस्ताव भी परित किए गए। नगर परिषद अध्यक्ष नीरू शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में परिषद की कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी, उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर, पार्षद धर्मेंद्र राणा, पवन कुमार, आशा गौतम, मनोज वर्मा, सरोज शर्मा, मनोनीत पार्षद जगननाथ बस्सी, केके भारद्वाज, लिपिक अमृतपाल उपस्थित रहे। बैठक में आठ भवनों के नक्शे स्वीकृत किए गए, जबकि चार लोगों को बुढ़ापा व विध्वा पेंशन को मंजूरी दी गई है। मई माह  के  आय व्यय के ब्यौरे सहित नगर परिषद की बस अड्डे की पार्किंग व दुकानों की नीलामी की पुष्टि की गई। जानकारी के अनुसार बैठक में परिषद के मंझोली स्थित डंपिंग स्थल में पड़े कूडे़-कचरे के निष्पादन के लिए चार लाख रुपए की लागत से झरना लगाने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई, परिषद का कहना है कि मंझोली स्थित डंपिंग स्थल पर पडे़ कूडे़-कचरे को केंदूवाल पहुंचाने में अधिक धनराशि खर्च होनी थी, जबकि झरना लगने से कूड़े-कचरे के निष्पादन में कम खर्च होगा। तीन माह के भीतर परिषद इस कार्य को मुकम्मल करेगी। परिषद नालागढ़ रोपड़ मार्ग पर मेहता मार्केट के समीप परिषद के नाले पर दुकानों का निर्माण करेगी, ताकि रोजगार के अवसर मुहैया हो सकें। परिषद द्वारा शहर के वार्ड नंबर नौ स्थित आईटीआई से टिक्कर पनोह तक नप क्षेत्र में नई सड़क का निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। परिषद ने शहर के बेसहारा पशुओं को महादेव गोशाला में शरण देने की एवज में पचास हजार रुपए की धनराशि प्रतिमाह देने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किया गया। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी ने कहा कि बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए, ताकि शहर का समुचित ढंग से विकास हो सके। परिषद अध्यक्ष नीरू शर्मा ने कहा कि परिषद शहर के सभी वार्डों सहित समूचित विकास के लिए कृतसंकल्प है और हर वार्ड को पूरी तरह से अधिमान दिया जा रहा है, ताकि समूचा शहर सुंदर और आकर्षक लग सके, वहीं लोगों को भी सहूलियतें मिल सके। उन्होंने कहा कि बैठक में आय व्यय की संतुति के अलावा बुढ़ावा विधवा पेंशन व भवनों के नक्शे पास किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App