लंकाबेकर में आज सजेगा रंगभूमि नाट्योत्सव

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

कुल्लू—अलग-अलग गांवों में आयोजित किए जा रहे बाल नाट्योत्सवों की कड़ी में ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू रंगभूमि नाट्य कला मंच लंकाबेकर के साथ मिलकर ‘रंगभूमि बाल नाट्योत्सव’ का आयोजन कुल्लू स्थित लंकाबेकर में करने जा रही है। नाट्योत्सव निर्देशक केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि इन बाल नाट्योत्सवों से प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा का सर्वांगीण विकास होता स्पष्ट दिख रहा है। कल जो बच्चा चार वाक्य पढ़कर भी ठीक से नहीं बोल पाता था, आज वही बच्चा उन चार वाक्यों में चार अपनी तरफ  से और मिलाकर कहता है और अपने व्यक्तित्व के विकास की कहानी कह रहा है। उसे स्कूल की क्लासेज़ में रुचि उत्पन्न होने लगी है, वही बच्चा अपने पाठ्यक्रम के प्रश्न रुचि से समझने लगा है और उन्हें समझकर याद करने लगा है। वास्तव में इन नाट्योत्सवों का बच्चों के प्रति यही लक्ष्य है। इस तरह की गतिविधियां गली-मोहल्लों में आरंभ हों, जिसके लिए किसी तरह के बजट की कोई ज़रूरत न हो यानि जीरो बजट थियेटर आरंभ हो जाए, ताकि कोई भी इसका हिस्सा बन सके। सब समाज की सहभागिता से हो, उसके लिए भी यह नाट्योत्सव किए जा रहे हैं, जिसके लिए कुल्लू के ये सभी थियेटर गु्रप जहां भी नाट्योत्सव आयोजित किए जा रहे हैं तो कहीं स्कूलों, युवक मंडलों और महिला मंडलों आदि से सहयोग ले रहे हैं। वे नाट्य प्रस्तुतियों के लिए स्थान उपलब्ध करवा रहे हैं और इसके साथ ही कई बैठने के लिए दरियां, मैट तथा कुर्सियों का प्रावधान खुशी-खुशी कर रहे हैं और कोई कोई तो प्रतिभागी बच्चों को चायपान भी करवा रहे हैं। इस प्रकार एक जीरो बजट थियेटर का प्रारूप बनता जा रहा है, जिससे कोई भी रंगकर्मी अपनी इच्छा से भविष्य में भी बिना किसी धनराशि के इस कला रूप को समाज की प्रगति के लिए चलाए रख सकता है। रंगभूमि नाट्योत्सव में भी 120 के लगभग प्रतिभागी बच्चे अपने आठ लघु नाटक लंकाबेकर में रविवार 16 जून शाम पांच बजे प्रस्तुत करेंगे। इसमें महिला कल्याण समिति लंकाबेकर पूरी तरह से सहयोग कर रही है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App