लंका ने डुबोए वर्ल्डकप जीतने के दावेदार अंग्रेज

By: Jun 22nd, 2019 12:06 am

 लीग मैच में फिसड्डी मानी जा रही श्रीलंका का बड़ा उलटफेर, 20 रन से जीते

लीड्स –एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 83) जुझारू पारी और लसिथ मलिंगा (चार विकेट) व धनंजय डिसिल्वा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने वर्ल्डकप का दावेदार माना जा रहा इंग्लैंड 20 रन से पीट दिया। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड के सामने 233 रन का लक्ष्य रखा। इसमें मैथ्यूज ने 115 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स (नाबाद 82) और जो रूट (57) ने लक्ष्य पर टीम को पहुंचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। स्टोक्स ने 89 गेंदों में सात चौकों आरै चार छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेल मैच को रोमांवक बना दिया, लेकिन वह अंत में 21 रन बनाने से चूक गए। मलिंगा ने चार विकेट, जबकि धनंजय डिसिल्वा ने तीन विकेट व इसरू उडान ने दो विकेट लेकर मेजबानों के वर्ल्डकप जीतने के दावों को फुस्स कर दिया। इससे पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब श्रीलंका के 233 रन के आसान लक्ष्य को भी इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने घर में हासिल नहीं कर पाए, जिससे उन्हें वर्ल्डकप का दावेदार बताने वाले भी सकते में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App