लकड़ी की तस्करी पर तीन गिरफ्तार

ऊना—ऊना-नंगल नेशनल हाई-वे पर पुलिस टीम ने जखेड़ा में लकड़ी की तस्करी करने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि लकड़ी से भरे कैंटर को जब्त करके वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। कैंटर से आम, किक्कर व बैर के पेड़ के कुल 55 मौच्छे तथा 30 क्विटंल बालण बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन विभाग अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं, पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां माननीय अदालत ने इन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। मैहतपुर चौकी इंचार्ज गुरमेल सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मोहम्मद अनवर व फोरेस्ट गार्ड कर्मवीर सिंह की टीम ने सोमवार रात को जखेड़ा में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान ऊना की तरफ से आ रहे एक कैंटर को चैकिंग के लिए रोका, जिसे तिरपाल से ढका हुआ था। पुलिस टीम ने जब तिरपाल हटाकर देखा तो इसमें विभिन्न प्रजाति के पेड़ों के मौच्छे भरे हुए थे। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करके तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है।