लक्कड़ बाजार…अवैध भवन निर्माण बंद करो

By: Jun 6th, 2019 12:06 am

शिमला में नागरिक सभा ने दी आंदोलन की चेतावनी, प्रदर्शन कर जताया रोष

शिमला -शिमला नागरिक सभा ने लक्कड़ बाजार शिमला में अवैध भवन निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर अवैध भवन निर्माण न रोका गया तो नगर निगम शिमला के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू की जाएगी। शिमला नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व सचिव कपिल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त लॉज को गिराकर, इसके इर्द-गिर्द किया जा रहा भवन निर्माण का कार्य गैर कानूनी है व यह एनजीटी द्वारा कोर एरिया में भवन निर्माण पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन है। यहां से निकाली जा रही मिट्टी को साथ लगते नाले में डंप किया जा रहा है, जिससे सिंकिंग जोन की श्रेणी में घोषित इस इलाके को और ज्यादा खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने इस भवन निर्माण से लक्कड़ बाजार की सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है व सड़क किनारे लगा डंगा गिरने की कगार पर है। यह भवन निर्माण एनजीटी, टीसीपी एक्ट व अन्य कानूनों की भी अवहेलना है। उन्होंने आरोेप लगाया कि  जिला न्यायालय द्वारा इस निर्माण कार्य पर स्टे के बावजूद निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है। अंग्रेजों के जमाने से बने प्रापर्टी का कागजी रिकॉर्ड पर मालिक लोक निर्माण विभाग है परंतु उसके बावजूद जमीन किसी और ही आदमी के द्वारा एक अन्य आदमी को बेच दी गई। इस प्रापर्टी में रहने वाले परिवारों को भवन निर्माता द्वारा न्यायालय के स्टे के बावजूद बेवजह परेशान किया जा रहा है। नागरिक सभा ने नगर निगम प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्होंने इस निर्माण कार्य को बंद करवा कर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में न लाई, तो नागरिक सभा आंदोलन को और तेज करेगी। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा, कपिल शर्मा, दिनेश मेहता, बालक राम, कपिल नेगी, दुष्यंत, राम प्रकाश, रमन थारटा, बंटी, आकाश पालसरा, रिंकू राणा, राकेश, बाबू राम, पद्म ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App