लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली –  देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गयी और ये एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुँच गयी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज नौ पैसे घटकर 71.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी जो 25 मई के बाद का निचला स्तर है। यहाँ डीजल के दाम में आज 15 पैसे की गिरावट रही और यह 66.36 रुपये प्रति लीटर बिका जो 23 मई के बाद का निचला स्तर है। कोलकाता में पेट्रोल पाँच पैसे सस्ता होकर 73.74 रुपये, मुंबई में छह पैसे सस्ता होकर 77.28 रुपये और चेन्नई सात पैसे सस्ता होकर 74.39 रुपये प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमत कोलकाता में छह पैसे घटकर 68.21 रुपये, मुंबई में 11 पैसे घटकर 69.58 रुपये और चेन्नई में 12 पैसे घटकर 70.19 रुपये प्रति लीटर रह गयी। तेल विपणन कंपनियाँ दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं और हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू होती हैं।