लड़कर हारा बांग्लादेश

By: Jun 7th, 2019 12:06 am

लंदन – दक्षिण अफ्रीका को फतह कर जोश के नए आसमान पर सवार बांग्लादेश को हराने में न्यूजीलैंड को पसीना आ गया और उसने बुधवार रात को विश्व कप मुकाबला बड़ी मुश्किल से दो विकेट से जीता। न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि बांग्लादेश की दो मैचों में पहली हार है। विश्व के नंबर एक आलराउंडर शाकिब अल हसन (64) के शानदार अर्द्धशतक से बांग्लादेश ने 49.2 ओवर में 244 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में न्यूजीलैंड के पसीने छूट गए।। न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर जीत अपने नाम की। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 91 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली। यदि लक्ष्य थोड़ा बड़ा होता, तो कीवी टीम परेशानी में पड़ सकती थी। हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सराहनीय प्रयास किया और न्यूजीलैंड के आठ विकेट निकाल कर मैच को रोमांचक बना दिया और बाकी टीमों को यह संकेत दे दिया कि कोई उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करे। कप्तान केन विलियम्सन ने 40, मार्टिन गुप्टिल ने 25, कॉलिन मुनरो ने 24, जेम्स नीशम ने 25 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 15 रन बनाये। मिशेल सेंटनर ने नाबाद 17 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला और जीत की मंजिल पर पहुंचाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App