लदरौर स्कूल में 16 को सजेगा जनमंच

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—जिला में 11वां जनमंच कार्यक्रम 16 जून को भोरंज विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरलोग के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज करेंगे। जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र की दस पंचायतों पट्टा, झरलोग, नंधन, भोंखर, कड़ोहता, मुंडखर, भकेड़ा, जाहू, करहा, खरवाड़ को शामिल किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से प्री-जनमंच गतिविधियों को चलाया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हमीर भवन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह क्लस्टर बनाकर उपरोक्त सभी पंचायतों में अपने-अपने विभाग से संबंधित चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करें तथा लोगों की समस्याओं का मौके पर निवारण करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम दो-दो पंचायतों का क्लस्टर बनाकर जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित करें। आईपीएच विभाग उपरोक्त पंचायतों में लोगों की पेयजल समस्याओं का शीघ्र समाधान करें तथा लोगों को पेयजल का सदुपयोग करने के साथ-साथ अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध करवाएं। कृषि विभाग अधिक से अधिक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं तथा किसानों को इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दें। ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग भी उपरोक्त पंचायतों में चलाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करें तथा अपने-अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित समस्याओं का प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान निपटारा सुनिश्चित करें। इसी प्रकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वन, लोक निर्माण, आईसीडीएस विभाग को भी अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों का निरीक्षण करने, उन्हें स्पीड-अप करने तथा लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को कहा गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रत्न गौतम, एसी-टू-डीसी सुनयना शर्मा, एसडीएम भोरंज राहुल चौहानअतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App