लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—23 वर्षीय युवा पंकज चंदेल ने एक बार फिर गांव, पंचायत, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला बिलासपुर के ग्राम पंचायत फटोह के गांव पनोह के 23 वर्षीय पंकज चंदेल ने मात्र 3 दिन में 20 हजार 187 फीट अर्थात 6153 मीटर से अधिक ऊंचाई पर लद्दाख के स्टॉक कांगड़ी में तिरंगा लहराया। उसकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी है। देश की जोखिम भरी यात्रा में विशेष पहचान बना चुके एडवेंचर के क्षेत्र में नामी-गिरामी कंपनी मे शुमार शिखर ट्रैवल्स कंपनी में बतौर टूर एडवाइजर 23 वर्षीय पंकज चंदेल ने दिल्ली से दूरभाष पर बताया कि ऐसी जोखिम पूर्ण यात्राओं के लिए न केवल विशेष प्रशिक्षण की जरूरत होती है ,बल्कि इसके लिए अदभ्य साहस वह विशेष जुनून की भी आवश्यकता होती है, क्योंकि हर कदम पर खतरा सामने खड़ा होता है तथा उस समय यह खतरा और भी बढ़ जाता है, जब विश्व के शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका से विशेष एडवेंचर ग्रुप का जोखिम भरी यात्रा में नेतृत्व करना होता है । ऐसे में अपनी जान से ज्यादा बाहर से आए एडवेंचर ग्रुप को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करना बहुत ही जोखिम पूर्ण कार्य बन जाता है । पंकज चंदेल ने बताया कि वे 2018 में भी इजराइल से आए विशेष एडवेंचर ग्रुप का सफल नेतृत्व कर चुके हैं तथा इसके लिए उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। पंकज चंदेल ने बताया कि वह शिखर ट्रैवल्स  कंपनी  के माध्यम से मनाली के माउंट फ्रेंडशिप चोटी सिक्किम के  माउंट गोचीला सहित अनेक जोखिम पूर्ण स्थानों में फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया व जर्मन सहित अनेक अन्य देशों  से आए एडवेंचर ग्रुप का सफल नेतृत्व कर चुके हैं। ग्राम पंचायत फटोह प्रधान कुलजीत ठाकुर, उपप्रधान बेसरिया राम संधू ने भी युवा पर्वतारोही पंकज चंदेल कि इस अदभ्य उपलब्धि पर बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App