लाहुल-स्पीति को 85 करोड़ की वार्षिक ऋण योजना मंजूर

केलांग—जिला सलाहकार समीति लाहुल-स्पीति की 33वीं त्रैमासिक बैठक बुधवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार केलांग में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता लाहुल-स्पीति के उपायुक्त केके सरोच ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए जो भी योजनाएं शुरू की गई हैं, उनका लाभ लोगों तक पहुंचे, सभी बैंक यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि, बागबानी, पशुपालन, उद्योग, ग्रामीण विकास तथा अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग की योजनाओं को कार्यान्वित करते समय यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से न छूटे। उन्होंने अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक वित्तीय जागरूकता शिविर लगाने का भी आह्वान किया। बैठक में जिला की 85 करोड़ रुपए की वार्षिक ऋण योजना को भी मंजूरी प्रदान की, जिसमें से 70 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि कृषि क्षेत्र में व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। भारतीय रिर्जव बैंक के सहायक महाप्रबंधक अवनेश्वर सिंह ने रिर्जव बैंक के दिशा-निर्देशों का पालन करने का बैंक अधिकारियों से आह्वान किया। जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक एनएस नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा बैंकों द्वारा जिला में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग अनिल भारद्वाज, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण डा. हीरा नंद सहित जिला के सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।