लुधियाना में कैदियों ने की जेल तोड़ने की कोशिश, झड़प में ACP हुए घायल

By: Jun 27th, 2019 2:28 pm

पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल में गुरुवार को बड़ा बवाल हो गया. यहां पर पुलिस और कैदियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस को हालात काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसमें कुछ कैदी घायल भी हो गए हैं. जेल में इस वक्त हालात तनावपूर्ण हैं, कैदी लगातार हंगामा कर रहे हैं. कैदियों और पुलिस के बीच हुई इस झड़प में एसीपी संदीप वढेरा भी घायल हो गए हैं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मेन गेट को बंद किया गया है और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि जेल में दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी. उसके बाद पुलिस बचाव करने पहुंची तो कैदी और पुलिस के बीच में भी झड़प हो गई. कुछ कैदियों ने जेल को तोड़ने की भी कोशिश की और बाहर भागने लगे लेकिन उन्हें तुरंत दबोच लिया गया. इसी वजह से एहतियात के तौर पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. लुधियाना की इस जेल में करीब 2000 से अधिक कैदी बंद हैं, जिनमें कई कैदी जघन्य अपराध के आरोप में भी बंद हैं. पुलिस के मुताबिक, 4 कैदियों ने जेल से भागने की भी कोशिश की लेकिन उन्हें तुरंत दबोच लिया गया. दरअसल, गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास जिस वक्त कैदियों को बैरक से बाहर निकाला जा रहा था उस वक्त ही कैदियों ने हंगामा करना शुरू किया था. पहले पुलिस को कैदियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना लड़ा लेकिन जब कैदी नहीं माने तो उन्हें हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. अभी भी जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App