लुहणू में लकड़ी, जामली में जंगल राख

By: Jun 10th, 2019 12:10 am

दमकल विभाग की दो टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, स्थानीय लोगों ने भी किया सहयोग

बिलासपुर—शिव मंदिर लुहणू्र के समीप स्टोर में रखी गई करीब 15 क्विंटल लकड़ी में अचानक आग लग गई। आग की लपटंे उठने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्टोर में से धुआं उठने से लोग मौके पर आ पहंुचे व इस घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। शनिवार शाम करीब पांच बजे  दमकल विभाग को इस घटना की सूचना मिलते ही विभाग की एक गाड़ी मौके पर आ पहंुची। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग की लपटों पर तो काबू पा लिया, लेकिन तब तक स्टोर में रखी करीब चार क्विंटल लकड़ी जलकर राख हो गई। दमकल विभाग बिलासपुर के फायर केंद्र अधिकारी सुभाष चंद मिश्रा ने बताया कि स्टोर में करीब 15 क्विंटल लकड़ी रखी थी। इसमें से करीब 11 क्विंटल लकड़ी को जलने से बचा लिया है। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि स्टोर के समीप के जंगल में लगी आग की लपटों की चपेट में आने से यह आगजनी की घटना पेश आई है। उन्होंने बताया कि स्टोर के समीप मंदिर का अनाज भंडारण भी था। यदि समय पर आग न बुझाई होती तो नुकसान काफी बढ़ जाता। इस घटना में विभाग ने करीब दस लाख की संपत्ति जलने से बचा ली। इसके अलावा शनिवार शाम को ही जामली के जंगल में आग लगने से वनसंपदा स्वाह हो गई है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाकर इसे रिहायश की ओर फैलने से रोक लिया। आग लगने से चीड़ सहित दूसरे पौधे राख हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जंगल को अचानक सुलगते देख एक व्यक्ति ने दमकल विभाग को जगंल में लगी आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही बिलासपुर से विभाग की एक टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। फायर केंद्र अधिकारी सुभाष चंद मिश्रा ने बताया कि विभाग की दमकल गाडि़यां जैसे ही मौके पर पहुंची तो यहां आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। कुछ लोग बाल्टियों में पानी भर कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि विभाग की फायर कर्मियों ने करीब अढ़ाई घंटंे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन तब तक कई पौधे जल चुके थे।

इन नंबरों पर दें अग्निकांड की सूचना

फायर ब्रिगेड ने आपदा प्रंबधन के संपर्क नंबर 1077 के अलावा अन्य नंबर भी जारी किए हैं। इनमें 01978-222227 सदर बिलासपुर, 01978-288060 फायर चौकी श्रीनयनादेवी, 01978-254100 फायर चौकी घुमारवीं और 94592-42204 फायर स्टेशन अधिकारी बिलासपुर सुभाष चंद मिश्रा शामिल हंै। लोग किसी भी तरह की आगजनी की घटनाओं की सूचना इन नंबरांे पर भी दे सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App