लूणी खड्ड में डूबा युवक

By: Jun 17th, 2019 12:15 am

बैजनाथ के ततवाणी में पेश आई वारदात

बैजनाथ —जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ के पर्यटक स्थल ततवानी के पास शनिवार को लूणी खड्ड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार  मूलतः दिल्ली में रहने वाले शशिकांत इन दिनों संसाल में अपने घर आए हुए हैं। बता दें कि उसके माता-पिता यहीं रहते हैं। गर्मी की छुट्टियों में शशिकांत परिवार सहित अपने घर संसाल आए  हैं। इस दौरान शनिवार को घूमने-फिरने  के इरादे से परिजनों के साथ शशिकांत का बेटा आदित्य (18)   विख्यात गर्म पानी के चश्मे ततवानी पर्यटक स्थल के लिए गए। इसी बीच वह साथ बहती लूणी खड्ड  में नहाने के लिए उतर गया। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और  डूब गया। परिजनों के शोर मचाने पर साथ में पन विद्युत परियोजना   में कार्यरत  मजदूरों ने उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी  मौत हो  चुकी थी। डीएसपी  प्रताप ठाकुर ने बताया कि  परिजनों के साथ गए आदित्य की डूबने से मौत हो गई थी। उसके शव को बैजनाथ सिविल अस्पताल लाया गया। परिजनों ने कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते रात को ही शव उन्हें सौंप दिया गया था। पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज नहीं किया। गौर हो कि इससे पहले भी बैजनाथ के भुलाना के एक युवक की चौबू के पास खड्ड में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं बेटे की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अचानक नौजवान बेटे के जाने से गांव में शोक की लहर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App