लॉरेटो कान्वेंट स्कूल शिमला के छात्रों ने किया जेपी विवि का एक्सपोजर विजिट

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

सोलन—जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोरमेशन एंड टेक्नोलॉजी वाकनघाट में लॉरेटो कान्वेंट स्कूल तारा हाल शिमला के जमा एक व जमा दो के विद्यार्थियों के लिए एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसीपल सिस्टर निर्मला के मार्गदर्शन व अध्यापिकाओं डा. अनु गुप्ता व प्रियंका नाग की देखरेख में 110 विद्यार्थियों ने जेपी यूनिवर्सिटी के कैंपस का भ्रमण किया। इस एक्सपोजर विजिट को जेपी विवि के प्रोफेसर सुधीर कुमार ने को-आर्डिनेट किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों में ले जाया गया। इनमें बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोइंफोरमैटिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर्स, सिविल इंजीनियरिंग, फिजिक्स एंड मैटीरियल साइंस शमिल हैं। इन विभागों की प्रयोगशालाओं में रिसर्च स्कॉलर्स व स्रोत व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा विद्यार्थियों को फील्ड ऑफ जेनोमिक्स, बायोइंफोरमेटिक्स, इंफेक्टीशियस डिसीज, टिश्यू कल्चर, वेस्ट मैनेजमेंट, रोबोटिक्स, आईटी एंड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी की भी जानकारी दी गई। इस बातचीत के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा दिखाते हुए विशेषज्ञों से कई प्रश्न पूछे। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने जेपी विवि में चल रहे अनुसंधानों की भी जानकारी हासिल की। इस भ्रमण से बच्चों में साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र की ओर दिलचस्पी बढ़ी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App