लोक नृत्य में सूत्रधार कला संगम प्रथम

By: Jun 8th, 2019 12:10 am

कुल्लू —भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला ग्रीष्मोत्सव-2019 के दौरान चार दिवसीय राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के लोक नृत्य दलों ने भाग लिया। इस राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला कुल्लू की तरफ  से जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आए सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकारों ने कुल्लवी नाटी की बेहतरीन प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। लोक नृत्य प्रभारी सुंदर श्याम मंहत के दिशा निर्देशन में तैयार कुल्लवी लोकनृत्य की प्रस्तुति ने सभी जिलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।  जिसमें विशेष रूप से सीमा शर्मा लोकनृत्य सहप्रभारी ने विशेष सहयोग दिया। इस दल में तरुण कांत सभरवाल, सुलभ कौशल, निशांत, सुरेंद्र, पुरुषोत्तम, कृष्णा, पल्लवी, नेहा, डिंपल तथा उमा ने लोक नर्तकों के रूप में भाग लिया। इस राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला कुल्लू प्रथम, किनौर द्वितीय तथा शिमला ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस खुुशी के मौके पर जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर, एवं विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों सहित संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, वित्त सचिव विजय गोयल, प्रेस सचिव राजेश शानू, सचिव मोनिका सागर व मंजु लता शर्मा, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भंडार प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर व यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पंडित विद्यासागर, आधुनिक नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बोध, प्रबंधक उत्तम चंद तथा सुरेश शर्मा ने इस दल को राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला कुल्लू  को प्रथम स्थान दिलाने पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App