लोगों की हर समस्या को दूंगा प्राथमिकता

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

तीसा में जनसभा के दौरान बोले नवनिर्वाचित सांसद किशन कपूर, अग्रणी जिला बनाने का संकल्प

तीसा –खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं नवनिर्वाचित सांसद किशन कपूर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिला चंबा को विकास के क्षेत्र में अग्रणी जिला बनाने का संकल्प लिया है। इसी लक्ष्य के साथ नीतियां व कार्यक्त्रम निर्धारित किए जा रहे हैं। वह मंगलवार को तीसा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की हर समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता है। किशन कपूर ने कहा कि हल्के में सांसद निधि से उदारता से बजट मुहैया करवाया जाएगा। किशन कपूर ने लोकसभा निर्वाचन में अपार जनसमर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश की जनता ने इस चुनाव में विकास के पक्ष में सकारात्मक मतदान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में देश का विकास एकमात्र नारा था। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निवारण करने के लिए सरकार दृढ़ता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि चुराह व जिला चंबा में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सरकार द्धारा इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीव्रता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की जीवन रेखा होती हैंए विधानसभा क्षेत्र चुराह में सड़कों के निर्माण कार्य के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी दक्ष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुराह क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी व समयबद्ध कदम उठाए जा रहे हैं।  इस दौरान सांसद किशन कपूर ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं के निपटारे को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए। इससे पहले किशन कपूर का सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली मर्तबा चुराह हल्के में पधारने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया।  इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री डी एस ठाकुर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष बोधराज, भाजपा मंडलाध्यक्ष चुराह तारा चंद भाजपा जिला महामंत्री कर्म चंद ठाकुर, मंडल महामंत्री मुनियान खान व वीरेंद्र ठाकुर, प्रधान भजराडू की प्रधान सुश्री कृष्णा महाजन, पूर्व महामंत्री शिवदयाल और एसडीएम हेमचंद वर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App