लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने को लगाओ कैंप

बिलासपुर —विभागीय अधिकारी और बैंकर्ज लोगों को लाभान्वित करने के लिए और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पारस्परिक सहभागिता निभाएं। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए ग्रामीण स्तर तक शिविरों का आयोजन करके लोगों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सकंे।  इस अवसर पर जिला में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2018-19 के 31 मार्च, 2019 तक की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत मार्च, 2019 तक अर्जित परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2018-19 के लक्ष्य 1017.71 करोड़ रुपए का है, जिसे चौथी तिमाही की समाप्ति यानी 31 मार्च 2019 तक बैंकों ने 872.29 करोड़ रुपए के ऋण वितरण करके 85.71 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है।उ न्होंने बताया कि जिला में 31 मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 73.80 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 208.38 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बैंकों से आशा जताई कि वे जिला के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को दें, ताकि लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 31 मार्च, 2019 तक समाप्त तिमाही में कृषि क्षेत्र में 57.88 करोड़ रुपए, सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यमों में 103.60 करोड़ रुपए  तथा सेवा क्षेत्र में 53.79 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए हैं। जिला के बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा जनवरी, 2019 से 31 मार्च तक कुल चार हजार 202 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं।