लोबर पुल की उद्घाटन पट्टिका तोड़ी

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

केलांग -लाहुल में शरारती तत्त्वांे द्वारा लोबर पुल की उद्घाटन पट्टिका को भी तोड़ दिया गया है। कांग्रेस कार्यकाल में किए गए पुल के उद्घाटन को लेकर लगाई गई उद्घाटन पट्टिका के तोड़ने के मामले को लाहुल-स्पीति कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में लाहुल-स्पीति कांग्रेस ने एसपी लाहुल-स्पीति को भी शिकायत पत्र सौंप है और मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि लाहुल-स्पीति में गत डेढ़ वर्षों में उद्घाटन पट्टिका तोड़ने का यह छठा मामला है। ऐसे में लाहुल-स्पीति कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह अरोप लगाया है कि लाहुल में उन्हीं उद्घाटन पट्टिकाओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिनका उद्घाटन कांग्रेस कार्यकाल में किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे पहले भी करीब पांच उद्घाटन पट्टिकाएं शरारती तत्त्वों द्वारा तोड़ी गई हैं, लेकिन पुलिस ने किसी भी मामले में न तो किसी को गिरफ्तार किया और न ही किसी पर कार्रवाई की गई है। ऐसे में लाहुल-स्पीति कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि शरारती तत्त्वों द्वारा जहां लाहुल में उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ा जा रहा है, वहीं इन लोगांे द्वारा उन्हीं योजनाओं की उद्घाटन पट्टिकाओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिनका कांग्रेस कार्यकाल में उद्घाटन हुआ है। लाहुल में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है।  अगर लाहुल में यही हाल रहा तो लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा और घाटी में लोगों का कानून-व्यवथा से विश्वास उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द लाहुल में तोड़ी गई उद्घाटन पट्टिकाओं को पुनः स्थापित किया जाए। इससे पहले शातिरों ने किरतींग, राशेल, लोनी, भुजुंड व ओथंग में भी उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ा है। ऐसे में त्रिलोकनाथ को उदयपुर से जोड़ने वाले लोबर पुल की उद्घाटन पट्टिका को तोड़ने के इस नए मामले के सामने आने के बाद जहां लाहुल में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है,व हीं कांग्रेस ने इस मामले को मुद्दा बनाते हुए प्रशासन के खिलाफ न्यायालय जाने की भी धमकी दे डाली है। लाहुल-स्पीति कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है पुलिस प्रशासन से लाहुल-स्पीति कांग्रेस यह मांग करती है कि जिला में उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App