लोहारली के उपप्रधान की हत्या

By: Jun 9th, 2019 12:01 am

मरने से पहले सौतेले भाइयों पर वीडियो के जरिए जड़ा था संगीन आरोप

गगरेट – विकास खंड गगरेट के लोहारली गांव के शुक्रवार रात्रि रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुए उपप्रधान प्रदीप कुमार दीपू का हत्या कर सुनसान स्थान पर फेंका गया शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। शुक्रवार रात्रि प्रदीप कुमार दीपू ने एक वीडियो जारी कर अपने सौतेले भाइयों पर ही उसे शराब में कोई पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया था और इस वीडियो को जारी करने के बाद से वह गायब था। हालांकि काफी तलाश के बाद भी जब प्रदीप कुमार दीपू का कोई सुराग नहीं लगा तो गगरेट पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन शनिवार देर सायं उसका शव बरामद हो जाने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसके सौतेले भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार रात्रि उपप्रधान प्रदीप कुमार दीपू ने करीब नौ बजे एक वीडियो जारी कर अपने सौतेले भाइयों पर उसे शराब में कोई पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया। इस वीडियो में प्रदीप कुमार ने कहा कि वह शुक्रवार देर सायं अपने खेतों में अपने भाइयों के पास गया। जहां पर उसके भाई कोई न कोई बहाना बनाकर दूर भेज देते और उसके गिलास में शराब के साथ कोई पदार्थ मिलाकर पिला देते। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई और उसने अपने भाइयों को अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन वे नहीं लेकर गए।  वीडियो में यह भी आरोप लगाया कि उसके भाई उस पर अदालत में चल रहे जमीन संबंधी केस को वापस लेने का दवाब डाल रहे थे। उसने उसकी तबीयत काफी खराब हो जाने की बात भी कही। इस वीडियो जारी होने के बाद उसके परिजन व गांववासी उसकी तलाश में जुट गए जब उसका कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना गगरेट पुलिस को भी दी गई और पुलिस भी उसकी तलाश करती रही लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। इसके चलते शनिवार दोपहर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज उसके सौतेले भाइयों को हिरासत में ले लिया, लेकिन शनिवार देर सायं किसी ने लोहारली गांव के साथ लगती स्वां नदी के समीप  दीपू का शव पड़ा देखा।  मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि प्रदीप कुमार के सिर पर भी चोट का गहरा निशान था। पुलिस भी अब यह मान कर चल रही है कि प्रदीप कुमार दीपू की हत्या की गई है।  पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।  पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी सुशील कुमार ने  बताया कि कारणों की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App