लोहे के एंगल से फोड़ा लड़की का सिर

नादौन—थाना क्षेत्र ज्वालामुखी के अंतर्गत नादौन के साथ लगते भड़ोली कुटियारा क्षेत्र के बोहल जगीर गांव में जमीनी विवाद के कारण दो भाइयों के परिवारों में हुई झड़प के दौरान एक लड़की गंभीर घायल हो गई। घायल रितु बाला 26 वर्ष पुत्री सुरेंद्र कुमार को नादौन अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति के कारण उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी देते हुए रितु के परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह परिवार के लोग अपने खेत में लोहे के एंगल लगा रहे थे। इसी दौरान रितु की ताई मौका पर आ गई और गाली-गलौज करने लगी, तभी अचानक उसने एक एंगल उठाकर रितु बाला के सिर पर दे मारा, जिससे वह मौका पर ही बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में ही रितु को नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डा. बीएस राणा ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा भेज दिया। उसके परिजनों ने बताया कि रितु बाला ज्वालामुखी के एक निजी स्कूल में विज्ञान अध्यापिका है, जबकि उसके पिता लुधियाना में काम करते हैं। ज्वालामुखी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।