वनों को आग से बचाने की अपील

By: Jun 8th, 2019 12:01 am

हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया लोगों से हरियाली बचाने का आह्वान

चंडीगढ़ –हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे ग्रीष्म ऋतु के चलते वनों में लगने वाली संभावित आग के प्रति पूरी सावधानी बरतें, क्योंकि वनों की आग एक ओर जहां अमूल्य वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाती है, वहीं वन्य प्राणियों में भी असंतोष उत्पन्न करती है। जंगलों में लगी आग एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है, ऐसी घटनाओं से केवल सावधानी से ही बचा जा सकता है। राव नरबीर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन के चलते पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिवालिक व अरावली पर्वतीय शृंखला में पड़ने वाले पंचकूला जिले के कालका, पिंजौर, मोरनी व यमुनानगर जिले के कालेसर तथा फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखीदादरी व भिवानी जिले के वन क्षेत्र के अधीन पड़ते है, वहां पर गर्मी के मौसम में वन में आग लगने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि वन संपदा को बचाना व बढ़ाना जरूरी हो गया है। सरकारी प्रयासों के साथ गैर-सरकारी संगठनों के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हर वर्ष  पूरे प्रदेश में वन-महोत्सव का आयोजन किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App