वर्कर्ज की हर मांग होगी पूरी… हड़ताल खत्म

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

बिलासपुर—बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी वर्कर्ज यूनियन बिलासपुर ने मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला फिलहाल स्थगित कर दिया है। यूनियन के साथ हुई वार्ता के दौरान फैक्टरी प्रबंधन ने एक सप्ताह के भीतर मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इस पर यूनियन ने हड़ताल का फैसला टाल दिया। हालांकि साथ ही यह ऐलान भी किया है कि यदि तय अवधि में मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार होगा। बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी वर्कर्ज यूनियन ने कुछ अरसा पूर्व प्रबंधन को 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। यूनियन के मांग पत्र में फैक्टरी कर्मचारियों को 2012 से ग्रेड-पे देना, दैनिक भोगी व अनुबंध श्रमिकों को नियमित करना, सभी फैक्टरी मजदूरों को अलग से ट्रेड होल्डर जैसा वेतनमान देना, पदोन्नति के लिए आर एंड पी रूल्स में संशोधन करना, वन विकास निगम में गार्ड बनने के लिए फैक्टरी वर्कर्ज को भी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की तरह 25 फीसदी कोटा देना, पूर्व सरकार के समय प्रताडि़त किए गए कर्मचारियों की सेवाएं बहाल करना, फैक्टरी में रिक्त पद भरनाए फैक्टरी में केंद्रीय कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देना तथा श्रमिकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनजर मेडिकल कैंप आयोजन करना जैसी मांगें शामिल हैं। मांगपत्र पर उचित कार्रवाई न होने से खफा यूनियन ने गत तीन जून को 14 दिन का स्ट्राइक नोटिस दिया था। नोटिस की अवधि पूरी होने की वजह से यूनियन हड़ताल की तैयारी में थी, लेकिन उससे पहले ही फैक्टरी प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुला लिया। इस बैठक में फैक्टरी महाप्रबंधक नीना, प्रबंधक प्रमोद मिश्रा, वरिष्ठ सहायक ललित चौहान व सहायक प्रबंधक रामनाथ शर्मा, जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष बाबूराम चौधरी, सचिव भोलादत्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्यार सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश राम शर्मा, मुख्य सलाहकार नरेश, प्रेस सचिव अशोक व सदस्य प्यारेलाल ने भाग लिया। बैठक में उक्त मांगों पर चर्चा की गई। महाप्रबंधक ने इन मांगों को पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। यूनियन ने इसे स्वीकार करते हुए स्ट्राइक नोटिस को एक सप्ताह के लिए बेल ऑफ  कर दिया। बाद में यूनियन की अपनी बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि प्रबंधन ने वादे के अनुरूप एक सप्ताह में मांगें पूरी नहीं की तो नियमानुसार आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, प्रधान बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी वर्कर्ज यूनियन बिलासपुर बाबूराम चौधरी ने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन से वार्ता हुई है जिसमें यूनियन को मांगें पूरी करने के लिए एक हफ्ते में आवश्यक कार्रवाई अमल मंे लाए जाने का आश्वासन दिया गया है। यदि इस अवधि में मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो फिर नियमानुसार आंदोलन शुरू किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App