वर्धमान की टीम ने जीती शहीद मनोहर लाल क्रिकेट ट्रॉफी

बद्दी—दून विस क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भटौलीकलां में शहीद मनोहर लाल की याद में करवाए गए पांचवें नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में वर्धमान की टीम विजेता रही। विजेता टीम को ट्रॉफ ी के अलावा इनाम के तौर पर सीटी-100 बाइक प्रदान की गई। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में वर्धमान की टीम ने एबोट की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्धमान की टीम ने 90 रन बनाए जबकि एवोट की टीम मात्र 45 रन पर ही सिमट गई। हरदीप ने फाइनल मैच में शानदार पारी खेलते हुए 71 रन बनाए व मैन ऑफ दि मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में शहीद की पत्नि भागों देवी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई व उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व इनाम में रखी बाईक प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से नशे से दूर रहने व सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का आह्वान किया। क्लब के सदस्य विजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंंने इस टूर्नामेंट को राजनीति से बिलकुल दूर रखा है व यह टूर्नामेंट पूरे गांव के सहयोग से करवाया जाता है जिसका मुख्य उदेश्य शहीद मनोहर लाल को श्रृद्धांजलि देना व उनके परिवार को सहायता प्रदान करना है। इस मौके पर सुरेश मैहता, सोनु ठाकुर, पूर्व पंच राम करण व रूबी ठाकुर समेत अनेक लोग उपस्थित थे।