वर्ल्डकप में बारिश विलेन

By: Jun 14th, 2019 12:07 am

अब भारत-न्यूजीलैंड मैच धुला, विश्वकप का चौथा मैच रद्द

नॉटिंघम – इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्वकप पर वर्षा का कहर जारी है और गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द घोषित कर दिया गया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। विश्वकप में पिछले चार दिनों में यह तीसरा मैच रद्द हुआ है और टूर्नामेंट में अब तक चौथा मैच रद्द हुआ है। मैच रद्द होने से भारत और न्यूजीलैंड को एक-एक अंक मिला है। न्यूजीलैंड के अब चार मैचों से सात अंक हो गए हैं और वह दस टीमों की तालिका में पहले स्थान पर है। आस्ट्रेलिया चार मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे, भारत तीन मैचों में पांच अंक के साथ तीसरे और मेजबान इंग्लैंड तीन मैचों में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। टूर्नामेंट में चौथा मैच रद्द हो जाने से यह विश्वकप टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रद्द हो जाने वाले मैचों का विश्वकप बन गया है। इससे पहले 1992 और 2003 के  विश्वकप में दो-दो मैच रद्द हुए थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका तथा बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। विश्वकप मैचों के बारिश के कारण इस तरह रद्द हो जाने से क्रिकेट प्रशंसकों को भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। मैच रद्द हो जाने के बाद अंपायरों ने भी कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मौसम पर किसी का वश नहीं है। ग्राउंड्समैन ने बहुत मेहनत की लेकिन बार-बार बारिश आने से मैच की संभावना लगातार कम होती चली गई। धूप भी नहीं निकली थी और हवा भी नहीं चल रही थी। ग्राउंड्समैन ने कई बार कवर्स को मैदान में अंदर बाहर किया लेकिन अंततः अंपायरों को मैच रद्द कर देने का फैसला लेना पड़ा।

अब खेल में रोमांच

बारिश के कारण मैच रद्द होने से विश्वकप के समीकरण दिलचस्प होते जा रहे हैं। श्रीलंका के चार मैचों से चार, वेस्टइंडीज से तीन मैचों से तीन, बांग्लादेश के चार मैचों से तीन और पाकिस्तान के चार मैचों से तीन अंक है। दक्षिण अफ्रीका के चार मैचों से मात्र एक अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान का तीन मैचों में खाता नहीं खुला है। टूर्नामेंट में शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का साउथंपटन में मुकाबला होना है। भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से रविवार को मैनचेस्टर में खेलना है। यह इस विश्वकप का महामुकाबला है, जिसके टिकट कई महीने पहले ही बिक चुके थे। प्रशंसक नहीं चाहेंगे कि इस मुकाबले पर बारिश की छाया पड़े। न्यूजीलैंड को अब अपना अगला मुकाबला छह दिन बाद दक्षिण अफ्रीका से बर्मिंघम में खेलना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App