वर्ल्ड कप: भारत का वेस्ट इंडीज से ही नहीं, बारिश से भी मुकाबला

By: Jun 26th, 2019 12:15 pm

शमी की हैटट्रिक, जीतते-जीतते हार गया AFG

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला कल मैनचेस्टर में वेस्ट इंडीज से होना है। टीम इंडिया जिस शहर में हो तो बारिश उसका पीछा कैसे छोड़ सकती है। भले ही यह सही ना लगे, लेकिन भारतीय टीम टूर्नमेंट के दौरान जिस शहर में गई, वहां खराब मौसम भी साथ-साथ गया। वर्ल्ड कप के अपने अगले मैच के लिए भारतीय टीम जब मैनचेस्टर पहुंची तो उसका स्वागत घने बादलों और तेज हवाओं ने किया। रविवार शाम से ही यहां बूंदाबादी हो रही है लेकिन मंगवार को लगातार बारिश होती रही। एक और प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के चलते भारत को इंडोर अभ्यास करना पड़ा। 

‘मैच में बाधा नहीं बनेगी बारिश’ 
स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मैनटचेस्टर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। हालांकि अगले दो दिनों के लिए मौसम बेहतर रहने की संभावना है। इसमें यह भी कहा गया है कि मैच वाले दिन यानी गुरुवार को धूप निकलेगी और इसी के चलते पूरे 50-50 ओवर का मैच होने की संभावना है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App