वाई-फाई वाई-फाई

By: Jun 12th, 2019 12:03 am

वाई-फाई फिडेलिटी एक ऐसी चीज होती है जो कि हमें बिना किसी केबल या तार के नेटवर्क का इस्तेमाल करवाती है या नहीं अगर हम सीधे तौर पर इसकी बात करें तो यह एक बिना वायर की नेटवर्किंग तकनीक है। वाई-फाई का इस्तेमाल हम कम्प्यूटर मोबाइल फोन कीपैड गेम कंसोल और दूसरे डिवाइसों को वायरलैस सिग्नल पर संचार करने की अनुमति देती है। या हमारे डिवाइस को उन चीजों से जोड़ सकते हैं और उनमें इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी हम किसी भी दूसरे डिवाइस का इंटरनेट अपने डिवाइस में बिना किसी केबल, बिना किसी तार के लगाए हम अपने डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। वाई- फाई का फुल फॉर्म  वाई-फाई से पहले जब भी हमें किसी दूसरे डिवाइस में इंटरनेट चलाना होता था तो उस डिवाइस को किसी केबल के जरिए हम उसे कनेक्ट करते थे, लेकिन हर जगह पर हम इन चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे क्योंकि अगर हमें अपने मोबाइल को किसी दूसरे मोबाइल से कनेक्ट करना है तो हम इस तरह से उसको कनेक्ट नहीं कर सकते थे और अगर हमें अपने मोबाइल से थोड़ी दूर किसी दूसरे डिवाइस में इंटरनेट इस्तेमाल करना है तो उसके लिए भी केबल की जरूरत होती थी, लेकिन हर जगह पर केबल के साथ कनेक्ट करना बहुत मुश्किल होता था इसलिए वाई-फाई का आविष्कार किया गया और वाई-फाई के आने से इन सभी समस्याओं का हल सामने आ गया और फिर धीर-धीरे यह वाई-फाई मोबाइलों में भी आने लगा। और आजकल लगभग सभी वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App