वाहन मालिकों को चालान के साथ आएगा मैसेज

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहन मालिकों को चालान के साथ मोबाइल पर चालान का मैसेज भी आएगा। यातायात पुलिस ने हमीरपुर जिला में ई-चालान शुरू कर दिए हैं। जिला भर में 30 विशेष सॉफ्टवेयर के मोबाइल यातायात पुलिसकर्मियों को जारी किए गए हैं। सॉफ्टवेयर में हर बार चालान पर वाहन मालिकों को डबल चालान अदा करना होगा। यही नहीं यातायात पुलिस को सॉफ्टवेयर के जरिए वाहन मालिकों के चालान की पल-पल की जानकारी भी मिलेगी। ऐसे में बिगड़ैल वाहन चालकों पर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा। बता दें कि हमीरपुर जिला में यातायात पुलिस को 30 मोबाइल फोन विशेष सॉफ्टवेयर के जारी किए हैं। यातायात पुलिसकर्मी ई-चालान सॉफ्टवेयर में आरसी का नंबर डालते ही वाहन मालिक की पूरी डिटेल देख सकेंगे। यही नहीं चालान कटते ही वाहन मालिक के मोबाइल पर चालान का मैसेज भी चंद सेकंड में पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर वाहन को कोई और चला रहा है और बीच रास्ते में उसका चालान कट जाता है, तो वाहन मालिक को एसएमएस के जरिए चालान की जानकारी मिल सकेगी। यही नहीं सॉफ्टवेयर में डुप्लीकेट व जाली लाइसेंस भी पकड़े जाएंगे। ऐसे लाइसेंस को सॉफ्टवेयर नहीं उठा रहा है। यही नहीं अगर किसी चालक का एक बार चालान कटता है, तो 100 रुपए और दूसरी बार काटने पर 200 रुपए चालान काटा जाएगा। फिर भी चालक यातायात नियमों की अवहेलना करता है, तो उसका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। ई-चालान प्रक्रिया के तहत पुलिस कर्मी द्वारा चालान किए जाने के बाद वाहन चालक को स्पॉट पर ही चालान भुगतने की सुविधा मिलेगी। हालांकि अधिकतर वाहन चालकों को चालान से निपटने के लिए इधर-उधर के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब ई-चालान सुविधा के तहत स्पॉट पर भी चालान भुगता जा सकता है। हमीरपुर जिला में यह प्रक्रिया शुरू 23 मई से शुरू हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App