विंडीज का काम भी तमाम

By: Jun 28th, 2019 12:07 am

वर्ल्डकप के लीग मैच में टीम इंडिया ने 125 रन से रौंदा, अंकतालिका में नंबर टू

मैनचेस्टर -वर्ल्डकप के 34वें मैच में मैनचेस्टर में भारत ने विराट कोहली के शानदार 72 और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को 125 रन से हराकर सेमीफाइनल का दावा और मजबूत कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 268 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी 61 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे। लोकेश राहुल ने 48 और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने तीन, जेसन होल्डर और शेल्डन कॉट्रेल ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद विंडीज को 34.2 ओवर में 143 रन पर ही समेट दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले। वहीं, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला। विंडीज के पांच बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। सुनील एंब्रिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं, अंकतालिका में भारत अब 11 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

इंग्लैंड को पछाड़ भारत नंबर वन

मैनचेस्टर। गुरुवार को आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया अब शिखर पर पहुंच गई है। भारत ने इंग्लैंड को 1 अंक से पछाड़ कर वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया को दो दिन बाद (शनिवार को) इंग्लैंड से ही अपना लीग मैच खेलना है और इससे पहले रैंकिंग में उसे पछाड़ने से टीम इंडिया को मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर मिलेगी। अब आईसीसी रैंकिंग में भारत के 123 अंक हैं, जबकि 122 अंकों के साथ इंग्लैंड नंबर 2 पर है। इसके बाद 114 अंकों के साथ न्यूजीलैंड नंबर 3 पर और इस वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने उतरी और सेमीफाइनल में सबसे पहले अपनी जगह पक्की कर चुकी आस्ट्रेलिया 112 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। 30 जून को भारत इंग्लैंड से ही भिड़ेगा। हालांकि अगर इंग्लैंड भारत को हरा देता है, तो फिर वह 123 अंकों के साथ वापस पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App