विकासनगर में बुनाई की ट्रेनिग शुरू

By: Jun 15th, 2019 12:10 am

भावानगर। जनजातिय जिला किन्नौर के ग्राम पंचायत बरी के अंर्तगत विकासनगर गांव में उद्योग विभाग के सौजन्य से मशीनों पर बुनाई का प्रशिक्षण शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कौशल विकास अधिकारी वीरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीस से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम प्लान फांउडेशन शिमला द्वारा उद्योग विभाग के सौजन्य से संचालित किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशिक्षिका नीतिका नेगी व सहायिका मनीषा नेगी ने बताया कि महिलाओं को मशीनों पर बुनाई करना सिखाया जाएगा जिससे महिलांए आत्मनिर्भर हो सकें। इस कार्यक्त्रम में सुमित्रा, शारदा, सुशीला, रंजना, हेमा, प्रभा, मंजु, रोशनी, आशा, कमला, शान्ति, रेखा, श्रीदेवी, सरिता, कमला, सुनीता, रंजना, राधा देवी व कमलेश सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App