विकास की गति तेज करने के लिए मिला है स्पष्ट जनादेश: कोविंद

By: Jun 20th, 2019 2:15 pm

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि पिछले पांच वर्षो में देश की जनता में यह विश्वास जगा है कि सरकार उनके साथ है और उनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है तथा इसी के मद्देनजर उसने इस बार के आम चुनाव में विकास कार्यो की गति तेज करने के लिए स्पष्ट जनादेश दिया है। श्री कोविंद ने संसद के संयुक्त अधिवेशन में अपने अभिभाषण में कहा कि जनता ने सरकार को पहले से अधिक मजबूत समर्थन दिया है । इस चुनाव में उसने बहुत ही स्पष्ट जनादेश दिया है। सरकार के पहले के कार्यकाल के मूल्यांकन के बाद, देशवासियों ने दूसरी बार और भी मजबूत समर्थन दिया है। ऐसा करके देशवासियों ने वर्ष 2014 से चल रही विकास यात्रा को अबाधित, और तेज गति से आगे बढ़ाने का जनादेश दिया है।उन्होंने कहा “ वर्ष 2014 से पहले देश में जो वातावरण था, उससे सभी देशवासी भली-भांति परिचित हैं। निराशा और अस्थिरता कमाहौल से देश को बाहर निकालने के लिए, देशवासियों ने तीन दशकों के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी थी। उस जनादेश को सर्वोच्च मान देते हुए सरकार ने ‘सबका साथ – सबका विकास’ के मंत्र पर चलते हुए, बिना भेदभाव के काम करते हुए, एक नए भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना शुरू किया ।” 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App