विधायक के खिलाफ विरोधियों की चाल

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

सिहुंता—भटियात हलके के विधायक विक्रम जरयाल की मंत्री पद न मिलने से सोशल मीडिया पर इस्तीफे की झूठी पोस्ट डालने की  पंचायत प्रतिनिधियों समेत लोगों ने कडे़ शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि विधायक विक्रम जरयाल की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर उनके विरूद्ध झूठे षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट डालने वाले षड्यंत्रकारियों का जल्द पता लगाकर नियमानसुार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग उठाई है, जिससे हलके के लोगों में इस घटना को लेकर व्याप्त आक्रोश समाप्त हो सके। यहां जारी एक सांझे बयान में बलाना पंचायत के प्रधान संजीव कुमार, निका राम, डा. धर्मचंद, सुरिंद्र कुमार, जिगरी राम डोगरा, स्वरूप सिंह, गगन सिंह, गोला पंचायत के उपप्रधान मुकेश, थुलेल के उपप्रधान करतार सिंह, चुनीलाल व जोगिंद्र सिंह आदि ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में औंधे मुंह गिरे विरोधी अब घटिया हरकतों पर उतर आए हैं। विधायक के खिलाफ  सोशल मीडिया में झूठी पोस्ट डालकर बदनाम किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि विधायक विक्रम जरयाल को हलके के हजारों मतदाताओं का आशीर्वाद हासिल है, और लगातार दूसरी बार मतदाताओं ने विक्रम जरयाल को जितवाकर विधानसभा भेजा है। विधायक भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरकर जनहित के कार्यों को तवज्जों दे रहे हैं। उन्हांेने कहा कि विधायक के खिलाफ  यह एक सोची समझी चाल है। उन्हांेेने पुलिस से जल्द दोषियों का पता लगाकर कार्रवाई मांगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App