विधायक ने पार्किंग के लिए जांची साइट

By: Jun 25th, 2019 12:10 am

पुराना बस अड्डा और पुलिस अधीक्षक आवास के समीप प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

चंबा—शहर में पार्किंग समस्या के शीघ्र समाधान हेतु सोमवार को सदर विधायक पवन नैयर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त हेम राज बैरवा और अधिशाषी अभियंता लोनिवि चंबा जीत सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने भरमौर चौक, पुराना बस अड्डा और पुलिस अधीक्षक आवास के समीप पार्किंग की संभावनाएं तलाशीं। साथ ही प्रशासन को जल्द से जल्द पार्किंग का निर्माण करने के लिए प्राकलन तैयार करने के आदेश भी दिए। शहर में वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन लोगों को वाहन खड़े करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने एक बार फिर जनता को आश्वस्त करते हुए कहा पार्किंग की समस्या का प्राथमिकता का आधार पर निदान किया जाएगा। इससे पूर्व विधायक ने ग्राम पंचायत रिंडा के तहत धवड़ै स्कूल का उद्घाटन भी किया। इस स्कूल को मुख्यमंत्री द्धारा प्राथमिक से माध्यमिक पाठशाला ने स्तरोन्नत किया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में हर गांव में स्कूल खोला जाएगा ताकि बच्चों को घर द्धार गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App