विराट कोहली आज के भगवान

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

 

पाक के खिलाफ भारतीय कप्तान की ईमानदारी देख बोले ग्रीम स्वान

नई दिल्ली –इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आधुनिक युग का भगवान बताया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की इमानदारी को देखते हुए कोहली को आधुनिक युग का जीसस बताया है। उन्होंने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही। स्वान ने कहा कि जब आपके बल्ले से गेंद का स्पर्श होता है तो आपको पता होता है। ऐसी स्थिति में खुद को आउट नहीं मानने वालों से मुझे नफरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला गेंद से टच नहीं हुआ था, फिर भी वह अंपायर के फैसले को देखे बगैर पैवेलियन की और लौट गए, यह उनकी खेल भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा,  विराट मेरे लिए आधुनिक समय के जीसस हैं। दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहे थे।  विराट कोहली ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 82 के औसत से 244 रन बनाए हैं। कोहली के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खेल भावना की जमकर तारीफ की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App