वोकेशनल कोर्स को 45 45 सीटों पर होंगे दाखिले

कुल्लू -राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में वोकेशनल कोर्स के तहत रिटेल मैनेजमेंट व हास्पिलिटी एवं टूरिज्म के डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश आरंभ हो गया है। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि प्रवेश मैरिट के आधार पर दिया जाएगा। प्रत्येक कोर्स में 45-45 सीटें निर्धारित की गई हैं। इन विषयांे में छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इन विषयों में असानी से रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।  प्रो.विवेक कुमार ने कहा कि इन विषयों में प्रवेश लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को सरकार द्वारा कौशल विकास भत्ता भी दिया जा रहा है। इन विषयों के छात्राओं को आन जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी) व व्यद्मवसायिक भ्रमण भी करवाया जाता है। महाविद्यालय कैंपस में छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए एक काउंटर भी स्थापित किया गया है, जिसमें टे्रनर चूड़ामणि तथा दिनेश छात्राओं के मार्गदर्शन के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्या वंदना वैद्य ने कहा कि छात्र इन कोर्सों में प्रवेश लेने के  लिए काफी रुचि दिखा रहे हैं तथा अन्य इच्छुक छात्र-छात्राएं 25 जून से पहले इन विषयों में आवेदन कर सकते हैं।