व्यापार मंडल ने घेरा माजरा पुलिस थाना

By: Jun 21st, 2019 12:10 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत होने वाली चोरियों और नशे के कारोबार को रोकने में असफल माजरा पुलिस के प्रति व्यापार मंडल का गुस्सा दिखाई दिया। गुरुवार को माजरा व्यापार मंडल के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य पुलिस थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर क्राइम पर रोकथाम की मांग की। हालांकि इस दौरान थाना में प्रभारी मौजूद नहीं थे जिस कारण व्यापार मंडल ने निर्णय लिया कि वह 22 जून शनिवार को फिर से थाना आएंगे और एसएचओ से माजरा क्षेत्र की सुरक्षा के बारे में बातचीत करेंगे। जानकारी के मुताबिक माजरा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से निरंतर चोरियां होती जा रही हैं, परंतु पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कुछ मामलों में चोरों को गिरफ्तार तो किया है परंतु चोरियों की वारदातों को नहीं रोक पाए हैं। गत 17 जून को आटा चक्की के एक व्यापारी के यहां हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले मंे चोरों को न पकड़े जाने के कारण रोषित माजरा व्यापार मंडल के सदस्य माजरा थाने में थाना प्रभारी से मिलने पहुंचे, जहां पर थाना प्रभारी न मिलने की वजह से 22 जून शनिवार को थाना प्रभारी से दोबारा मिलने का निर्णय लिया। व्यापार मंडल ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़े व जो इस इलाके में नशे का कारोबार व चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं उस पर लगाम लगाएं अन्यथा माजरा व्यापार मंडल अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर जल्दी ही नेशनल हाई-वे पर चक्का जाम करेगा व केंद्र सरकार तक इस मामले से अवगत करवाएगा। इस दौरान माजरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गुप्ता, अनूप अग्रवाल अनुज अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राजू, पंकज, अनिल अग्रवाल, आशीष, राजेश, प्रिंस, मुकेश आदि सदस्य मौजूद रहे। गौर हो कि बीते सोमवार को माजरा पुलिस रेजिडेंट के करीब 10 मीटर की दूरी पर ही अनिल अग्रवाल जिनकी आटा चक्की है के घर में शाम के समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें लाखों की ज्वैलरी व नकदी को चोरों ने उड़ा दिया था। तीन दिन बाद भी चोरों का पता न लगने के कारण व्यापार मंडल ने गुरुवार को माजरा थाने का घेराव किया।

क्या कहते हैं माजरा पुलिस थाना प्रभारी

 माजरा पुलिस थाना के प्रभारी सेवा सिंह ने कहा कि पुलिस ने गत दिनों नशा और चोरी के कई आरोपियों को सलाखों मंे पीछे पहुंचाया है। गत दिनों हुई चोरी के मामले में भी चोरों की तलाश की जा रही है। चोर जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App