व्यापार मंडल ने 200 लोगों की थपथपाई पीठ

By: Jun 27th, 2019 12:10 am

सोलन —व्यापार मंडल सोलन द्वारा नगर परिषद के अंबेडकर भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने शिरकत की जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिव कुमार शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान एक साथ करीब दो सौ लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें नगर परिषद के सफाई कर्मचारी, अधिकारी, अन्य कर्मचारियों के अलावा अग्निशमन विभाग के कर्मचारी एवं कुछ महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जंगलों में लगी आग को बुझाने का कार्य किया था। कार्यक्रम में भंडारा लगाने वाले उन व्यापारियों व भंडारा संचालकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सुव्यवस्थित ढंग से भंडारा लगाया और  कम से कम गारबेज इक्कठा कर अधिकतर लोगों को भंडारे का प्रसाद दिया। गौर रहे कि तीन दिन तक चले राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के दौरान 150 से अधिक भंडारों का आयोजन किया गया था। अपने संबोधन के दौरान रोहित राठौर ने कहा कि साफ सफाई के बिना कोई भी मेला संपन्न नहीं हो सकता और यदि साफ सफाई न होती तो उसी स्थान पर दूसरी बार भंडारा लगाना संभव नहीं होता। एसडीएम ने मेले के तीनों दिन व्यापार मंडल एवं नगर परिषद के सहयोग व उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद का धन्यवाद किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने भी अपने संबोधन में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की उनके कार्य के लिए पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि जिस समय हम लोग सो रहे होते है उस समय इनकी ड्यूटी आरंभ हो जाती है। यदि आज हम स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन जी रहे हैं तो उनके पीछे इन कर्मचारियों का भी बहुत बड़ा योगदान है। शिव कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के लिए व्यापार मंडल की पूरी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल सोलन सामाज के प्रति अपने दायित्व को बखूबी निभा रहा है। बघाट बैंक सोलन के चेयरमैन पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के चेयरमैन देवेंद्र ठाकुर व व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। इस मौके पर महासचिव मनोज गुप्ता व व्यापारमंडल के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App