व्हाट्सऐप में खोजी खामी  भारतीय छात्र को इनाम

By: Jun 6th, 2019 12:06 am

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में बग खोजने पर एक भारतीय स्टूडेंट को इनाम मिला है। व्हाट्सऐप में इस मेमोरी करप्शन बग को केरल के 19 साल के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने खोजा है। इस भारतीय छात्र का नाम के एस अनंतकृष्णा है और वह बीटेक के स्टूडेंट हैं। अनंतकृष्णा ने जिस बग (ऐप में खामी या गड़बड़ी) को खोजा है, वह किसी दूसरे व्यक्ति को यूजर की जानकारी के बिना व्हाट्सऐप पर फाइल्स को पूरी तरह हटाने की सहूलियत देता है। यानी, इस खामी के कारण कोई दूसरा व्यक्ति आपके व्हाट्सऐप की फाइल्स को आपकी जानकारी के बिना हटा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलपुझा के रहने वाले अनंतकृष्णा ने करीब दो महीने पहले इस बग का पता लगाया था और इसके बारे में व्हाट्सऐप पर मालिकाना हक रखने वाली फेसबुक के अधिकारियों को सूचित किया था। अनंतकृष्णा ने इस खामी का सॉल्यूशन भी बताया था। फेसबुक ने अनंतकृष्णा की तरफ से मुहैया कराए गए सॉल्यूशन को जांचा-परखा की और दो महीने के बाद इस खामी को दूर करने के लिए उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया। फेसबुक ने अनंतकृष्णा को 500 डालर (करीब 34000 रुपए) का नकद इनाम दिया है। साथ ही, फेसबुक ने अपनी प्रतिष्ठित हाल ऑफ फेम में भी अनंतकृष्णा को जगह दी है। फेसबुक के हाल ऑफ फेम में उन लोगों को जगह दी जाती है, जो कि उसके एप्लीकेशंस में खामियों के बारे में बताते हैं। फेसबुक की इस साल की लिस्ट में अनंतकृष्णा को 80वें स्पॉट पर रखा गया है। अनंतकृष्णा खुद को एथिकल हैकिंग पर रिसर्च करने में व्यस्त रखते हैं। उन्होंने केरल पुलिस के रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर केरल पुलिस साइबरडॉम के साथ भी काम किया है। एक हालिया रिपोर्ट में रिसर्चर्स ने फेसबुक मेसेंजर के एक बग को लेकर चिंता जताई थी। इस बग ने वेबसाइट्स को ऐप के 130 करोड़ ग्लोबल यूजर्स के डेटा तक पहुंच बनाने में मदद की। हालांकि, बाद में इस खामी को दूर कर लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App