शहर में चिट्टे के साथ तीन धरे

शिमला —शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों से पुलिस ने 2.67 ग्राम चिट्टे के साथ नशीले इंंजेक्शन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने युवकों से नशे का सामान बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। ये युवक शहर  के नाभा क्षेत्र से नशे के सामान के साथ पकडे़ गए हैं। शहर केे बालूगंज थाने के तहत आने वाले नाभा क्षेत्र में पुलिस ने बीते शनिवार रात के समय तीन युवकों को पकड़ा। संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवकों की जब पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस को इन युवकों से चिट्टे के साथ नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। युवकों की पहचान सुभम रावत, विपुल वर्मा और दीपक चौहान के रूप में हुई है, जो शिमला के कैथू व नाभा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताते चलें कि शिमला में पुलिस ने बीते शनिवार भी एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ हिरासत में लिया था। शिमला में आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि शहर में पुलिस ने चिट्टे सहित अन्य नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। मगर पुलिस अभी तक किसी बडे सप्लायर तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में शिमला में युवा वर्ग इस नशे की चपेट मे धंसते जा रहे हंै। उल्लेखनीय है कि शिमला में चिट्टे का कारोबार खूब चल रहा है। जिला परिषद की बैठक में भी यह मामला गर्माया था। जिला परिषद सदस्यों के मुताबिक शहर के साथ-साथ ऊपरी शिमला में भी चिट्टे का कारोबार खूब चल रहा है, जिसमें युवा फंसते जा रहेे हैं। डीएसपी हैड क्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने बताया कि शिमला में चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया हैै। जिन्हंे कोर्ट में पेश किया गया है।