शामरा का राजीव गांधी सेवा केंद्र जनता का

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

संगड़ाह-नौहराधार—सिरमौर जिला की सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से भारत निर्माण सेवा केंद्र निर्मित किए जाएंगे, ताकि लोगों को पंचायत संबंधी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकंे। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने सोमवार को संगड़ाह विकास खंड की ग्राम पंचायत शामरा में 13 लाख की लागत से निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित लोगों के साथ एक चर्चा के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला की अनेक पंचायत मुख्यालयों पर भारत निर्माण सेवा केंद्र निर्मित किए जा चुके हैं और कुछ पंचायतों में निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्माण सेवा केंद्र में प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक सहित सभी स्टाफ के कर्मचारियों के लिए अलग से बैठने की सुविधा होने के अतिरिक्त बैठक एवं अन्य समारोह आदि के लिए एक सभागार की सुविधा भी होगी। उन्होंने कहा कि नए निर्मित किए जाने वाले सेवा केंद्र आधुनिक  सभी सुविधाओं से लैस होंगे। डा. बिंदल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास का मुख गांव की ओर मोड़ा है और ग्रामीण परिवेश में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घरद्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिला सिरमौर के लिए करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाएं स्वीकृत करने के साथ-साथ उन्हें धरात्तल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं के निदान के लिए जनमंच कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है, जिससे लोगों की छुटपुट समस्याओं का समाधान घरद्वार पर सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह के दौरान रेणुका निर्वाचन क्षेत्र में जनमंच आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना कार्यान्वित की जा रही है, जिसका आगामी पांच जुलाई तक पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का पहले ही भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के तहत पंजीकरण कर दिया गया है। डा. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सरकार द्वारा दो हेक्टेयर भूमि की शर्त को हटा दिया गया है और अब सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।  इस योजना से लगभग 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का शामरा जाते हुए राजगढ़ और बोगधार पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, प्रदेश भाजपा के महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, बलबीर चौहान, पूर्व विधायक रूप सिंह, प्रताप तोमर, स्थानीय पंचायत प्रधान संतोष कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App