शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

सुजानपुर —सुजानपुर में विद्युत बोर्ड की लापरवाही एक मकान मालिक पर भारी पड़ गई। गनीमत यह रही कि हादसा दिन के समय हुआ, अगर यह हादसा कहीं रात को होता, तो पूरा परिवार इस लापरवाही की भेंट चढ़ जाता। बताते चलें कि सुजानपुर के वार्ड नंबर नौ में एक रिहायशी मकान में शाम करीब छह बजे विद्युत तारों में शाट सर्किट हुआ। इसके चलते आग आगे बढ़ते हुए एक रिहायशी मकान में प्रवेश कर गई। देखते ही देखते घर के अंदर लगे बिजली का मीटर व अन्य विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय परिवार के सदस्य घर पर ही थे। उन्होंने और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया और इसकी सूचना विद्युत बोर्ड को दी। वहीं, मौके पर पहुंची टीम ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए पुराने बिजली के मीटर जो जलकर राख हो गया था, उसे बदलकर नया लगा दिया। स्थानीय लोगों की मानें, तो शॉट सर्किट होने का मुख्य कारण बोर्ड ने जो विद्युत सिस्टम मोहल्ले में फिट किया है, वह जुगाड़ से चल रहा है। उसे न तो सुरक्षा के मद्देनजर बॉक्स में डाला गया है और न ही उसे किसी उचित स्थान पर रखा गया है। तारंे पूरी तरह खुली पड़ी हंै, जहां से लगातार शॉट सर्किट की समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं। हल्की बूंदाबांदी होने पर तारंे एकदम से आग पकड़ लेती हैं। बीते कल भी ऐसा ही हुआ। स्थानीय लोगों की माने, तो बोर्ड की लापरवाही एक परिवार पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन बोर्ड है कि सुधरने का नाम नहीं लेता।  इस संदर्भ मंे विद्युत बोर्ड सुजानपुर के एसडीओ हेमराज ठाकुर ने बताया कि समस्या उन्हें पता चली है, जिस पर तुरंत बोर्ड कर्मी से बात कर सारे सिस्टम को ठीक करवाया जाएगा। लोगों को असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App