शाहतलाई में गूंजे बाबा जी के जयकारे

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

शाहतलाई—बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई बाबा बालक नाथ के जयकारों से रविवार को गूंज उठी। उल्लेखनीय है पिछले कई वर्षों से लगातार तपोस्थली शाहतलाई और धौलागिरी पर्वत की गुफा में बसे हुए बाबा बालक नाथ के दीदार पाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। गत सप्ताह उत्तरी भारत के कई राज्यों सहित प्रदेश के 40 हजार के करीब श्रद्धालु  सिद्ध जोगी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। शनिवार और रविवार को मंदिर परिसर के साथ-साथ शाहतलाई बाजार में भी खूब रौनक श्रद्धालुओं की रही। गत सप्ताह से पंजाब राज्य के बड़े-बड़े जत्थे भी श्रद्धालुओं के तपोस्थली पहुंच रहे हैं। इसके चलते तपोस्थली बाबा बालक नाथ के जयकारों और भजनों से पूरी तरह भक्तिमय में रंग गई। उल्लेखनीय है कि बाबा की तपोस्थली में वैसे तो हर रोज भक्तों का आवागमन रहता है लेकिन खासकर रविवार को दूर दूर से भक्त यहां हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की आमद से पूरा एरिया भक्तिमय हो जाता है। बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और बाबा के दर शीश नवाकर अपनी मन की मुरादें मांगते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App